बड़ी खबर: वंदना गर्व्याल बेसिक शिक्षा की नई निदेशक बनीं, उनियाल को हटाया
रामकृष्ण उनियाल को पद से हटाकर अपर निदेशक महानिदेशालय बनाया
देहरादून। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले शासन ने बेसिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक रामकृष्ण उनियाल को इस पद से हटाते हुए अपर शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्याल को बेसिक शिक्षा का नया निदेशक बनाया है। जबकि रामकृष्ण उनियाल को महानिदेशालय में अपर निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा देहरादून के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत को देहरादून से हटाकर उन्हें टिहरी जिले का जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक बनाया गया है। शासन ने इसके अलावा कुछ अन्य अधिकारियों को इधर से उधर किया है।
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक रुद्रप्रयाग के डीईओ की हरिद्वार के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर की गई संबद्धता को समाप्त कर उन्हें हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि जखोली रुद्रप्रयाग के उप शिक्षा अधिकारी मो.सावेद आलम की इस पद पर तैनाती के आदेश को निरस्त कर उन्हें रुड़की जिला हरिद्वार का उप शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। टिहरी गढ़वाल में डायट प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल को देहरादून लाया गया है। उन्हें उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बनाया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी सुदर्शन सिंह बिष्ट को देहरादून का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी को स्याल्दे अल्मोड़ा के बीईओ के पद पर भेजे जाने के आदेश को निरस्त कर उन्हें रिखणीखाल पौड़ी का बीईओ बनाया गया है।
चंपावत के उप शिक्षा अधिकारी के पद पर भेजे गए मेराज अहमद के तबादले में भी बदलाव कर उन्हें नारसन हरिद्वार का उप शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। बीईओ सल्ट अल्मोड़ा बनाए गए चंडी प्रसाद रतूड़ी को बीईओ थौलधार टिहरी, बीईओ गैरसैंण चमोली बनाए गए स्वराज तोमर को बीईओ बहादराबाद हरिद्वार, बीईओ दशोली चमोली बनाए गए प्रकाश सिंह जंगपांगी को बीईओ धारी नैनीताल, बीईओ रुड़की हरिद्वार बनाए गए पंकज शर्मा को प्रभारी प्राचार्य डायट बड़कोट उत्तरकाशी बनाया गया है।
शासन ने चंपावत के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए लछम सिंह की तैनाती में भी बदलाव किया है। उन्हें चंपावत से हटाकर डायट पौड़ी का प्राचार्य बनाया गया है।