You dont have javascript enabled! Please enable it! काशीपुर मेयर ऊषा समेत 400 ने दिए इस्तीफे - Newsdipo
December 23, 2024

काशीपुर मेयर ऊषा समेत 400 ने दिए इस्तीफे

0

*काशीपुर से विधायक पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट देने पर जताया विरोध *एक-दो दिन में सहमति से एक प्रत्याशी को निर्दलीय मैदान में उतारने का ऐलान

विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इससे नाराज मेयर ऊषा चौधरी समेत करीब 400 भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी को प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दे दिया है। एक दो दिन में सहमति के बाद किसी एक प्रत्याशी को निर्दलीय मैदान में उतारने का ऐलान किया गया है।

बाजपुर रोड स्थित एक होटल में शनिवार को काशीपुर के असंतुष्ट भाजपाइयों की बैठक हुई। इसमें भाजपा से मेयर ऊषा चौधरी, पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा समेत, प्रदेश कार्यकारिणी और विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में निर्वतमान विधायक हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को काशीपुर सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया गया।

पार्टी हाईकमान से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई। इसके साथ ही मेयर समेत करीब 400 भाजपाइयों ने पार्टी की सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। निर्णय लिया कि अगर प्रत्याशी पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व कोई फैसला नहीं लेता है तो किसी एक को निर्दलीय मैदान में उताकर चुनाव लड़ाया जाएगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, अभिषेक गोयल, डा. गिरीश चंद्र तिवारी, मोहन बिष्ट गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *