प्रत्याशी की पूरी कुंडली घर बैठे अपने मोबाइल में देखें
चुनाव आयोग ने शुरू किया नो योर कैंडिडेट्स एप
देहरादून। अगर आप विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आए नेताजी के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपका मोबाइल घर बैठे ही पूरी जानकारी देगा। जी हां, चुनाव आयोग ने नो योर कैंडिडेट्स (केवाईसी) मोबाइल ऐप लांच किया है। इसमें प्रत्याशी ने जो भी नामांकन में जानकारी दी होगी, वह पूरी मिलेगी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, केवाईसी मोबाइल ऐप का एंड्रायड वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जबकि एप्पल यूजर्स अपने एप्पल स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें प्रत्याशी का नाम, पिता का नाम, पता, राजनीतिक दल का नाम, उम्र, विधानसभा सीट, शपथ पत्र और क्रिमिनल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी भी पलभर में मिल जाएगी। नामांकन के दौरान प्रत्याशी अपनी जो भी जानकारी शपथ पत्र व क्रिमिनल रिकॉर्ड में देगा, वह पूरी आपको मोबाइल में मिल सकती है। चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार आपराधिक छवि वाले नेताओं को चुनाव के प्रति हतोत्साहित करने और स्वच्छ छवि वालों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में आदेश दिया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भी यह
ये जानकारी मिलेंगी
कुल नामांकन की संख्या, कुल स्वीकार हुए नामांकन, कुल रद्द हुए नामांकन, नाम वापसी करने वाले प्रत्याशियों के नाम, पते, उम्र, राजनीतिक दल, शपथ पत्र व क्रिमिनल रिकॉर्ड की पूरी जानकारी।
ऐसे डाउनलोड करें केवाईसी ऐप
प्ले स्टोर में केवाईसी के नाम से तमाम ऐप हैं। किसी गलत ऐप को डाउनलोड करने के बजाए आप अपने प्ले स्टोर में जाकर केवाईसी-ईसीआई टाइप करें। इसके बाद केवाईसी लिखा हुआ एक ऐप नजर आएगा, जिसमें नीचे इलेक्शन कमीशन लिखा होगा। इस पर क्लिक करें। इसके बाद इंस्टॉल कर लें।