उत्तराखंड में 2439 नये मरीज, 13 की हुई मौत
राज्य में गुरुवार को कोरोना के 2439 नये मरीज सामने आए। 13 मरीजों की मौत हुई। 3999 मरीज ठीक हुए। •एक्टिव मरीजों की संख्या 31221 है। संक्रमण दर 10.28 और रिकवरी दर 50.68 प्रतिशत है।
गुरुवार को सबसे अधिक 621 मरीज देहरादून में सामने आए। 195 अल्मोड़ा, 196 चमोली, 305 हरिद्वार, 250 नैनीताल, 209 पौड़ी, 311 यूएसनगर में केस सामने आए। 13 मौतों में एक अल्मोड़ा, दो एम्स ऋषिकेश, एक दून मेडिकल कालेज देहरादून, एक कैलाश अस्पताल, एक हिमालयन हॉस्पिटल, चार श्री महंत इंद्रेश और अन्य अस्पतालों में हुई।
देहरादून में 621 नए मामले, 10 की मौत
देहरादून। देहरादून में कोरोना के मामलों में कुछ राहत मिली है। कई दिनों बाद 24 घंटे में नए केस एक हजार से नीचे मिले हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में 621 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अभी भी 14123 सक्रिय मरीज हैं। मौत के मामले में बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। विभिन्न अस्पतालों में दस लोगों की मौत हुई है।
गर्भवती महिला कार्मिक करेंगी वर्क फ्रॉम होम
• माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि कोरोना के चलते गर्भवती महिला कर्मचारी, गंभीर बीमारियों से पीड़ित 58 साल से अधिक आयु के कार्मिक वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दिव्यांग कार्मिकों को विभागीय प्रमुख कार्यालय आने से छूट दे सकते हैं।