You dont have javascript enabled! Please enable it! कम दामों में स्मैक खरीदकर उत्तराखंड में बेच रहा था,चढ़ा आईटीआई पुलिस के हत्ते। - Newsdipo
December 23, 2024

कम दामों में स्मैक खरीदकर उत्तराखंड में बेच रहा था,चढ़ा आईटीआई पुलिस के हत्ते।

0

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहेअभियान “नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर” के तहत चुनाव के दौरान अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित* किया गया। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री बीर सिंह महोदय के पर्यवेक्षण मे दिनांक 27/1/2022 को थाना आईटीआई पुलिस को गश्त के दौरान रात्रि समय 10:00 बजे करीब सचिन पाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी खडकपुर देवीपुरा संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया जिसे संदेह होने पर चेक किया गया तो सचिन उपरोक्त के कब्जे से 52.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।जो पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है जो लगभग डेढ़ माह पहले जेल से जमानत पर आया है।उक्त बरामदगी के आधार पर रात्रि लगभग 10:00 बजे सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को खड़कपुर देवीपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR No. 53/ 2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मैं यह स्मैक अपने अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों मे बेचता हूं अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं जिस संबंध में जानकारी कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*बरामदगी*
*अबैध स्मैक 52. 20 ग्राम*

*पुलिस टीम*
1- श्री वीर सिंह क्षेत्राधिकारी काशीपुर
2- विद्या दत्त जोशी थानाध्यक्ष आईटीआई
3-उoनिo प्रदीप कुमार भट्ट
4- कानि0 वीरेंद्र राणा
5- कानि0 उमेश तोमक्याल
6- अमिताभ सिजवाली
नाम पता अभियुक्त
सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1- FIR N. 320/19 धारा- 8/21/22 NDPS Act
2- FIR N.-175/21 धारा- 8/22/29 NDPS Act
3- FIR N.-01/22 धारा -110 G. Crpc
4- FIR N.- 53/22 धारा 8/22 NDPS Act

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *