You dont have javascript enabled! Please enable it! स्वयं की भाभी की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। - Newsdipo
April 19, 2025

स्वयं की भाभी की हत्या करने वाले अभियुक्त को थाना गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

0

राजस्व क्षेत्र बुगली में FIR No. 01/21 धारा- 365 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात में शीला देवी पत्नी श्री दीवान सिंह, निवासी- बुगली गंगोलीहाट की गुमशुदगी पंजीकृत की गई थी, जो राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस थाना गंगोलीहाट को प्राप्त हुई तथा जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश चंद्र सिंह, चौकी प्रभारी पनार द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान गुमशुदा शीला देवी के देवर बबलू को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो बबलू द्वारा बताया गया कि शीला देवी और मेरे अवैध संबंध थे जिस कारण से शीला देवी गर्भवती हो गई थी जो बच्चा गिराने से मना कर रही थी और मेरे साथ ही रहने के लिए जिद कर रही थी। जिस कारण मैंने दिनांक 29/9/2021 को शीला देवी को पिथौरागढ़ बुलाया था और जब मैं शीला देवी को पिथौरागढ़ से वापस घर बुगली ला रहा था तो मैंने शीला देवी को गुरना मंदिर से 100 मीटर आगे गहरी खाई में धक्का मार कर फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस टीम व SDRF द्वारा अभियुक्त के द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर खोजबीन की गई तो घटनास्थल से गुमशुदा का दुपट्टा बरामद हुआ। उक्त अभियोग में धारा- 365 भा0द0वि0 को धारा- 302/201 भा0द0वि0 में तरमीम कर दिनांक- 28/01/2022 को अभियुक्त बबलू पुत्र स्वर्गीय हिम्मत सिंह, निवासी- ग्राम डुमरी तहसील गंगोलीहाट हाल निवासी- निकट चंद्रभागा पुल ऐंचोली थाना/ जिला पिथौरागढ़ उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर आज दिनांक- 29.01.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधि0/कर्म0 गण-
1. थानाध्यक्ष श्री मदन सिंह बिष्ट
2. उ0नि0 श्री दिनेश चंद्र सिंह
3. कॉस्टेबल नीरज चंद
4. कॉन्स्टेबल राकेश सिंह बोरा
5. एस0डी0आर0एफ0 टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *