महिन्द्र थार से तस्करी की जा रही थी अवैध शराब की खेप, भगवानपुर पुलिस ने दबोचा
👮🏻♂️- 30 पेटी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हरिद्वार पुलिस ने चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर महौल खराब करने व मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयासों को विफल करते हुए रविवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए देशी शराब की खेप बरामद की।
दिनांक- 30.01.2022 को भगवानपुर पुलिस ने अवैध शराब की धर पकड़ हेतु SO भगवानपुर पी.डी. भट्ट के चौकन्ने नेतृत्व में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान महिन्द्र थार में सवार अभियुक्त राहुल निवासी कस्बा भगवानपुर को 30 पेटी पिकनिक मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये की शराब बरामदगी के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- SO भगवानपुर पी0डी0 भट्ट
2- SI आशीष नेगी (प्रभारी चौकी मण्डावर)
3- कां0 आनन्द, 4- कां0 विनय,5- कां0 संजय पवांर