You dont have javascript enabled! Please enable it! तमंचे से कई जगहों में फायर व मारपीट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। - Newsdipo
December 23, 2024

तमंचे से कई जगहों में फायर व मारपीट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस ने तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

0

—————————————————————
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना / चौकी बैरियरो पर अपराधो की रोकथाम हेतु गुण्डा तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु जारी निर्देश के क्रम में श्री हरबंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एंव श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस को शराब की बिक्री एंव सप्लाई करने वालो अवैध शस्त्रो व अन्य लोगो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु टास्क दिया गया ।
——————————————————————-
जिस क्रम में उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भो0 पड़ाव द्वारा दि0 30.01.22 को चैकिंग के दौरान 02 अभि0गण क्रमशः 1. गौरव नेगी को एक अदद तमन्चा 315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 2. अभि0 अमन कुमार उपरोक्त को 01 अदद तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ अम्बिका बिहार जाने वाली गली के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 अक्कू ठाकुर द्वारा दि0 27/04/2020 को एसआर पैट्रोल पम्प नवाबी रोड पर दीपक भोज नामक युवक के साथ मारपीट की घटना को अन्जाम दिया गया व दि0 05/03/2021 को कलावती चौराहा हल्द्वानी में अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अन्जाम दिया गया जिसमें उसके साथ सोनू घनेला व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया एवं दि0 13/12/21 को अभि0 अक्कू ठाकुर व अमन कुमार द्वारा अभिषेक गोस्वामी के साथ एमबीपीजी डिग्री कालेज परिसार में मारपीट व गाली गलौज करने के संबंध में भी वांछित हैं एवं इसका साथी अभियुक्त अमन कुमार के विरूद्ध थाना हल्द्वानी व थाना काठगोम में मारपीट के अभियोग पंजीकृत हैं । दोनों गिफ्तार अभियुक्तगण दुःसाहसिक प्रवृति के हैं तथा मारपीट व फायरिंग की घटनाओं को अन्जाम देने के आदी हैं तथा दि0 30/01/2022 को भी अभि0गण किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की फिराक में थे जिनको चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ा गया ।
——————————————————————–
बरामद माल:-
1- अभि0 गौरव उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कार0
2- भि0 अमन उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 जिन्दा कार0

पुलिस टीम
1- श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
3- उ0नि0 रविन्द्र राणा
4- का0 संजय नेगी
5- का0 संतोष बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *