पुलभट्टा पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की तीन लाख रुपए की धनराशि।
विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में दिनांक 1 फरवरी 2022 को पुलभट्टा पुलिस व एसएसटी टीम एफएससी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान बहेड़ी बरेली की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर *UK07BF 9963 की सघन चेकिंग की गई कार की डिग्गी में रखें हरे रंग के बैग से ₹300000 बरामद हुए बरामद धनराशि के बारे उर्मिला देवी पत्नी भजन साह निवासी वार्ड नंबर 6 जाफरपुर बेलसंड जिला सीतामढ़ी बिहार हाल द्वाराहाट अल्मोड़ा से उपरोक्त धनराशि के वेध प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया उर्मिला देवी उपरोक्त वैद्य प्रमाण उपलब्ध नहीं करा पाई काफी समय देने के पश्चात भी कोई दस्तावेज बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध नहीं करा पाई। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 होने के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके अनुसार 50,000 से अधिक धनराशि ले जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उक्त धनराशि को जप्त कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।
चेकिंग टीम
1 थानाध्यक्ष पुलभट्टा राजेश पांडे।
2 उप निरीक्षक अर्जुन गिरी।
3 कांस्टेबल लक्ष नाथ।
4 एसएसटी प्रभारी प्यारे लाल वर्मा मय टीम। 5 एफएसटी प्रभारी ठाकुरदास मय टीम