भाजपा-कांग्रेस ने कई बागियों ने को 6 साल के लिए निकाला
भाजपा : 7 बागियों पर चला चाबुक
देहरादून। भाजपा ने भी बागियों और पार्टी विरोधी काम करने वाले कार्यकर्ताओं पर निष्कासन का चाबुक चलाया है। पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे बागियों समेत 7 नेताओं को छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया। लालकुआं से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन कुमार और घनसाली से दर्शन लाल शाह को भी पार्टी से निष्कासित किया गया है।
भाजपा ने बागियों पर दूसरी बार निष्कासन की कार्रवाई की है। पार्टी ने लालकुआं से पवन कुमार चौहान, लक्सर से अजय वर्मा, रुड़की से टेक वल्लभ, रुड़की से ही नितिन शर्मा, घनसाली से दर्शन लाल शाह, नानकमत्ता से भुवन राणा और किच्छा से अजय तिवारी को निष्कासित किया है। वहीं, देहरादून महानगर भाजपा ने भी चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने और बागियों के समर्थन में प्रचार करने पर धर्मपुर से निर्दलीय लड़ रहे वीर सिंह पंवार समेत 13 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए निर्देश पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे और उनके समर्थन में काम करने वालों को छह साल के लिए निष्कासित किया है। कहा कि अनुशासनहीनता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कांग्रेस: 5 को किया पार्टी से बाहर
देहरादून। कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे छह और नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की है। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समेत पांच नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पूर्व चार प्रमुख नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इस तरह पार्टी अब तक नौ प्रमुख नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
तमाम सीटों पर कई नेताओं ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन किया है। पार्टी के मनाने पर कई नेताओं ने नामांकन वापस ले लिया लेकिन कुछ अभी भी मैदान में डटे हैं। जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता माना है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को घनसाली सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी धनीलाल शाह के खिलाफ लड़ने पर निकाला गया है। किरन डालाकोटी को भी निष्कासित किया गया है। डालाकोटी लालकुआं