दिव्यांग और बुजुर्गों ने किया मतदान
रामनगर चुनाव आयोग ने पहली बार दिव्यांग और 80. वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए डाक पत्रों के माध्यम से मतदान कराया है। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मतदाताओं के घर पर पहुंचीं रामनगर में 149 को मतदान करना था और 148 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
रामनगर में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 56 है। जबकि 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 93 है। रामनगर में कुल 149 मतदाताओं ने डाक पत्र से मतदान किया। रिटर्निंग ऑफिसर गौरव चटवाल ने बताया कि डाक पत्रों के माध्यम से मतदान कराने के लिए शनिवार को सुबह पांच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई की गई है। एक मतदाता की तबीयत खराब थी, जो इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
मतदाताओं ने डाक से भेजे मतपत्र
हल्द्वानी जिले की चार विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग और 80 प्लस मतदाताओं ने डाक मत पत्रों से मतदान किया हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में यह प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई थी, जबकि रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में टीमें शनिवार को डाक मतपत्र लेकर घर-घर गई। उधर नैनीताल और भीमताल विधानसभा क्षेत्रों में टीमें सात फरवरी से मतदान कराएंगी। (ब्यूरो)
हल्द्वानी विस क्षेत्र में दो दिन में 88 ने की वोटिंग
हल्द्वानी हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में दो दिन में 88 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें से एक मतदाता की मृत्यु हो चुकी है। इस कारण वोट नहीं डाले गए। उधर, एक मतदाता ने मतदान करने से मना कर दिया हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की आरओ ऋचा सिंह ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 93 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद इन्हें पोस्टल बैलेट जारी किए गए। उन्होंने कहा कि दो दिन टीम 93 मतदाताओं के घर गई। दो दिन घर जाने के बाद भी सीन मतदाता अनुपस्थित मिले। उन्होंने कहा कि 25 दिव्यांग और 63 अस्सी प्लस उम्र के मतदाताओं ने मतदान किया। कहा कि एक मतदाता ने मतदान करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब टीमें पोस्टल बैलेट लेकर घर-घर नहीं जाएगी अनुपस्थित मतदाता
जिले को मिली अतिरिक्त ईवीएम
हल्द्वानी ईवीएम खराब होने की स्थिति में निर्वाचन आयोग की ओर से जिले को अतिरिक्त ईवीएम दी गई हैं। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया।हल्द्वानी में 80 वर्षीय हीरा बल्लभ गुरुरानी ने मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल ने बताया कि जिले को 98 बैलेट यूनिट, 98 सीयू और 109 वीवीपैट अतिरिक्त मिले हैं। कहा कि इन्हें विधानसभावार बराबर-बराबर बांटा गया। कहा कि इसके लिए रेंडमाइजेशन
किया गया। इसमें छह विस क्षेत्र के आरओ, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। (ब्यूरो)
कुंदन बने धारी मंडल के संयोजक
हल्द्वानी। भाजपा ने ओखलकांडा व धारी मंडल के लिए कार्यकारिणी गठित कर दी है।
धारी के कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पार्टी व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कुंदन बिष्ट को मंडल संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं ओखलकांडा मंडल संयोजक के रूप में सुमित नगदली तथा शिवदत्त सुयाल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। (संवाद)