चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा, यहां जिला पंचायत सदस्य के घर से शराब का जखीरा किया बरामद
उत्तरकाशी : चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्यवाही। चिन्याली सौड़ धरासू पुलिस व एफएसटी की संयकुत टीम ने चिन्यालीसौड़ के श्रीकोट बाजार से अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष धरासू कमल कुमार लुंठी ने बताया कि सोमवार सांय को वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा के घर चुनाव आयोग की एफएस टीम ने मुखबीर की सूचना पर दबिश दी, जहां से शराब का जखीरा बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस कार्यवाही में जुटी है।