प्रायोगिक परीक्षाएं 22 से
आठ मार्च तक होंगी हाईस्कूल और
हल्द्वानी। विद्यालयी शिक्षा रामनगर की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। प्रदेश के सभी विद्यालयों में 22 फरवरी से 8 मार्च तक सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न की जाएंगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत ने बताया कि जिले के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड की ओर से जारी की गई प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियों में हर हाल में परीक्षा करा लिए जाएं। कहा कि अभी तक बोर्ड की ओर से 20 मार्च से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं कराए जाने की संभावित तिथि घोषित की गई है। शीघ्र में परीक्षा तिथि की औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि प्रीबोर्ड परीक्षा चल रही है। प्री बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी को पूरी हो जाएगी।
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने जारी किए परीक्षाफल
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीएमएस, एमबीए छठे, बीकॉम ऑनर्स और बीपीइएस दूसरे सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि विद्यार्थी www.kuntl.net के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। (संवाद)