बड़ी खबर:रोड शो के दौरान AAP के सीएम फेस भगवंत मान पर हमला
पंजाब में जहां विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन सियासी माहौल पूरी तरह से गरम है। इसी दौरान आज अटारी हलके में चुनाव प्रचार दौरान आम आदमी पार्टी के सी.एम. फेस भगवंत मान के ऊपर हमला होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि भगवंत मान द्वारा आज अटारी हलके में रोड शो निकाला जा रहा था, जिस दौरान उनके यह हमला हुआ है। उनके मुंह पर कोई नुकीली चीज मारी गई है। भगवंत मान के चेहरे पर किसी चीज से प्रहार किया गया है, जिससे भगवंत मान घायल हो गए और कुछ देरी के लिए गाड़ी के अंदर बैठ गए। हमला होने के कुछ देर बाद भगवंत मान ने फिर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। बता दें कि भगवंत मान पर रोड शो के दौरान पहले फूलों की वर्षा की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा नुकीली चीज मार दी गई ।