You dont have javascript enabled! Please enable it! चुनाव के दौरान अवैध नशा कारोबारियों पर पुलिस सख्तअवैध शराब के 02 अभियोग कोतवाली उत्तरकाशी में तो 01 अभियोग मोरी में पंजीकृत - Newsdipo
December 23, 2024

चुनाव के दौरान अवैध नशा कारोबारियों पर पुलिस सख्त
अवैध शराब के 02 अभियोग कोतवाली उत्तरकाशी में तो 01 अभियोग मोरी में पंजीकृत

0

श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निरफेशन में चुनाव चैकिंग व नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में कल दिनांक 11.02.2022 की सायं को चैकिंग के दौरान FST-G5 टीम द्वारा स्थान पोखू देवता मन्दिर के पास बडेथी–खरवां रोड से एक वाहन संख्या UK07U-2325 (SWIFT) से 54 अद्दे व 48 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किये गये, बरामदगी के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर वाहन उपरोक्त के स्वामी अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं देर रात को FST-G2 की टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान महर्षि आश्रम डुण्डा के पास से एक व्यक्ति को 17 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्त- अजय राणा पुत्र श्री कुन्दन सिंह राणा निवासी ग्राम फोल्ड पट्टी धनारी उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।

इसके अतिरिक्त मोरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस, प्रशासन व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान आराकोट पुल से एक व्यक्ति को वाहन संख्या HP10B-7029 (मारुति 800) से 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया,बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना मोरी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त- रजत चौहान पुत्र श्री प्रदीप चौहान निवासी ग्राम किराणु तह0 मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र-30 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *