You dont have javascript enabled! Please enable it! हल्द्वानी-(ध्यान दे)- मतदान को लेकर इस तरह का रहेगा ट्रैफिक प्लान - Newsdipo
December 23, 2024

हल्द्वानी-(ध्यान दे)- मतदान को लेकर इस तरह का रहेगा ट्रैफिक प्लान

0

हल्द्वानी- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन यानी सोमवार को पुलिस द्वारा नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है कृपया विस्तार से नजर डालें

1- नैनीताल एवं भीमताल विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- एम0बी0 इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क होंगे।
रूट-एम0बी0 इन्टर कॉलेज मैदान से सरस्वती रेस्टोरेंट, महारानी होटल तिराहा से नैनीताल रोड से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

2- रामनगर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- महिला डिग्री कॉलेज, नवाबी रोड के एक तरफ नवाबी रोड तिराहा, कालाढूंगी रोड की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड होते हुए गन्तव्य को जायेंगे।

3- कालाढूंगी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- डिग्री कॉलेज गेट से देवाशीष होटल तक नैनीताल रोड में मुख्य मार्ग के एक तरफ काठगोदाम की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- हाईडिल तिराहे से पनचक्की से चम्बलपुल से लालडॉट, कालाढूंगी रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

4- हल्द्वानी विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज तिराहे से तिकोनिया तक तिकोनिया की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- तिकोनिया चौराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

5- लालकुऑ विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के वाहनों हेतु
पार्किंग- परख इमेंजिंग के सामने खाली प्लाट तथा ठण्डी सड़क पर तिकोनिया की ओर मुॅह करके पार्क होंगे।
रूट- तिकोनिया से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी गणों के वाहनों की पार्किंग-
चौपहिया वाहनों हेतु खालसा इण्टर कॉलेज तथा वीर शिवा स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी एवं दोपहिया वाहनों हेतु क्वीन्स मैरी स्कूल में पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *