You dont have javascript enabled! Please enable it! 17 मिनट में इसरो ने अंतरिक्ष में स्थापित किए 3 उपग्रह - Newsdipo
December 23, 2024

17 मिनट में इसरो ने अंतरिक्ष में स्थापित किए 3 उपग्रह

0
isro-space-pslv-c-52-earth-isro-launch-main

साल का पहला मिशन रहा शानदार सफल

श्रीहरिकोटा। भारत ने सोमवार की धरती से 529 किमी की ऊंचाई पर तीन उपग्रहों को केवल 17:34 मिनट में पहुंचा दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इके नए साल के पहले प्रक्षेपण को शानदार ग से मफल घोषित किया गया। रकिट पोलर मैटेलाइट लॉन्च (पीएसएलवी)-सी52 के जरिये गए उपयों में भरका उपग्रह (ईओएस) 04 प्रमुख है।

श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 5:59 बजे प्रोषण हुआ ईओएस-04 की सुबह 6:17 बजे पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया गया। इसके तुरंत बाद दो छोटे उप इंस्पायरसेट-1 और आईएनएस 2टीडी भी रकिट से स्थापित किए। प्रक्षेपण की उलटी गिनती सुबह 4:29 बजे शुरू हो गई थी। पीएसएलवी की यह 54वान थी।

नए चेयरमैन का पहला मिशन

क्सन व विज्ञान विभाग के सचिव एस सोमनाम का यह पहला मिशन उन्होंने इसे पूरी तरह सफल बताया और उपग्रह एम 04 को लंबे समय देश के काम आने वाली नई निधि बताया वही मिशन डायरेक्टर एसआर बीजू ने इसे शानदार उपलब्धि करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *