दुखद:वयोवृद्ध गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन
Bappi Lahiri Death: गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है. 69 वर्षीय बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं. बप्पी लाहिड़ी ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रसित थे.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद हुआ निधन
बप्पी दा को OSA की परेशानी पिछले एक साल से है. डॉ. दीपक नामजोशी उनका इलाज कर रहे थे. इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में 29 दिनों तक भर्ती थे. निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे.
लेकिन अस्पताल से छुट्टी होने के एक दिन बाद ही बप्पी दा की तबीयत दोबारा बिगड़ गई. उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिटिकेयर अस्पताल लाया गया. रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की पर नाकामयाब रहे. बप्पी दा का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.
बप्पी लाहिड़ी पिछले कुछ समय से बीमार थे. उन्हें पिछले साल से ही अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा था. गत वर्ष जब सिंगर में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में थे.