पांच हजार ईनामी फॉर्च्यूनर चोर कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई महीने से चल रहा था फरार
कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहा इनामी फॉर्च्यूनर चोर को SHO राकेंद्र कठैत के अनुभवी नेतृत्व एवं CIU रुड़की की मदद से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस टीम द्वारा कई दबिश देने के पश्चात भी सफलता न मिलने पर फरार अभियुक्त नीरज उर्फ अनिरुद्ध निवासी माजरा हिसार हरियाणा पर उच्चाधिकारीगण द्वारा ₹ 5000/- का ईनाम घोषित किया था।
कल दिनांक 18/02/2022 कोतवाली नगर पुलिस द्वारा CIU रुड़की के सहयोग से रोहतक हरियाणा से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम कोतवाली हरिद्वार-
1- SHO कोतवाली नगर हरिद्वार राकेंद्र कठैत
2- SI अंशुल अग्रवाल
3- कां0 मुकेश चौहान
CIU टीम-
1- कां0 नितिन
2- कां0 महिपाल