उत्तराखंड में बिजली की दरों में 4.5% बढ़ोतरी का प्रस्ताव

26 से जनसुनवाई: इसके बाद नियामक आयोग लेगा अंतिम निर्णय
देहरादून। प्रदेश में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की ओर से नए वित्तीय वर्ष से बिजली की दरों में 4.5% बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया है। वहीं, उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) और पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने दरों में बढ़ोतरी का टैरिफ दिया है।
प्रदेश में बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। नियामक आयोग को यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएनएल ने कुल मिलाकर 10.5% बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें यूपीसीएल का 4.5% का प्रस्ताव है जो सीधे तौर पर आम जनता को प्रभावित करने वाला है। वहीं यूजेवीएनएल ने विद्युत विक्रय दरों में बढ़ोतरी और पिटकुल ने ट्रांसमिशन की दरों में बढ़ोतरी की मांग की है। प्रस्ताव पर नियामक आयोग 26 फरवरी से आठ मार्च तक जन सुनवाई करेगा। फिर अंतिम निर्णय लेगा और नया टैरिफ जारी करेगा।
विजली उपभोक्ताओं को बिल में मिली बड़ी राहत देहरादून। प्रदेश के करीब 20 लाख
बिजली उपभोक्ताओं को हर दो माह या एक माह में आने वाले बिल में बड़ी राहत मिली है। नियामक आयोग के आदेश के बाद यूपीसीएल ने बिलिंग अवधि में परिवर्तन लागू कर दिया है।
कब कहां होगी जनसुनवाई
26 फरवरी को होटल रानीखेत ग्रैंड, सदर बाजार, रानीखेत के सभागार में 27 फरवरी को विकास भवन, नैनीताल रोड़, रुद्रपुर के सभागार में 02 मार्च को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सुनवाई कक्ष में 108 मार्च को ऑडिटोरियम, नगर निगम कोटद्वार में