You dont have javascript enabled! Please enable it! जानिए क्यों स्पेन की पुलिस अधिकारी ने की उत्तराखंड पुलिस की तारीफ - Newsdipo
July 22, 2025

जानिए क्यों स्पेन की पुलिस अधिकारी ने की उत्तराखंड पुलिस की तारीफ

0
FB_IMG_1645500754666

हवाई यात्रा और हवाई यात्रा और कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर यूरोप और मध्य अमेरिका के कई नागरिकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाले श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनुराग उनियाल को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुराग ने Rishikesh Vibes नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर इन लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।

विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तारी के बाद स्पेन की पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया है। स्पेन के पुलिस अधिकारी मेरिटैक्सल जिमेनेज बोनेट ने लिखा है कि मैं आपका आभार जताती हूं। मैं भी एक पुलिस अधिकारी हूं। मुझे पता है कि काम करना कितना कठिन है। इस तरह से सफलता पाने में क्या-क्या कठनाइयां आती हैं, लेकिन आपने बहुत ही अच्छा काम किया है। हमने इस केस में लगभग सभी आस छोड़ दी थी कि कोई हमारी मदद करेगा। मगर आपने बहुत ही लगन के साथ काम किया है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। बहुत अच्छा…ऐसे ही काम करते रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *