होगा तीसरा विश्व युद्ध? हमले के मूड में रूस, यूक्रेन ने अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की

अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन के साथ जारी तनाव को रूसी आक्रमण करार दिया है. रूस की ओर से अभी तक आक्रमण किया हो या नहीं, लेकिन लगातार तैयारियों को देखकर लगता है कि जंग होकर रहेगी. सैटेलाइट की तस्वीरें भी सामने आई है उससे यहीं कयास लगाये जा रहे हैं कि रूस ने हमले का मूड बना लिया है. इन खबरों के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है.
यूक्रेन के सशस्त्र बलों में लगभग 250,000 सैनिक हैं और कुछ 140,000 सैनिकों को रिज़र्व’ (तैनाती के लिए तैयार) में रखा गया है अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता देने के बाद उन्होंने जिनेवा में अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों के पहले दौर का ऐलान कर दिया है.
ब्रिटेन की सरकार रूस के 5 बैंकों और तीन बहुत अमीर लोगों पर प्रतिबंध लगायेगा. यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की तैनाती के जवाब में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह ऐलान किया है. एएफपी ने यह रिपोर्ट दी है.