भाई का कातिल चाकू सहित झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, विवाद मे ले ली थी जान
👉 SP ग्रामीण प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान गिरफ्तारी का खुलासा
दिनांक 20.02.22 को थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत मानकपुर आदमपुर निवासी युवक द्वारा बिना इजाजत अपने बेटे को जन्मदिन पार्टी में ले जाने पर नाराज होकर अपने ही भाई की चाकू घोप कर हत्या कर दी थी व मौके से फरार हो गया था।
पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करती इस घटना की गंभीरता को देखते हुए CO मंगलौर पंकज गैरोला के बेहद सफल पर्यवेक्षण व SO झबरेड़ा विनोद प्रसाद थपलियाल के जुझारू नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यम से वांछित फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 23.02.2022 को अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार करने में क़ामयाबी हासिल की। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है।
झबरेडा पुलिस की इस त्वरित व सटीक कार्रवाई की क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहना की गई।
पुलिस टीम-
1- SO झबरेड़ा विनोद प्रसाद थपलियाल
2- SI संजय पुनिया
3- का0 भूपेन्द्र आदित्य,4- का0 नूरहसन,5- का0 राहुलदेव