You dont have javascript enabled! Please enable it! नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी के आरोपी को कुंडा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार। - Newsdipo
December 23, 2024

नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी के आरोपी को कुंडा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार।

0
FB_IMG_1645718136683

दिनांक 17.12.2021 को वादी अश्वनी कांत पुत्र किशन लाल निवासी भरतपुर थाना कुंडा जनपद उधम • सिंह नगर व नितेश कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कुंडा जनपद उधम सिंह नगर के लिखित तहरीर बाबत खुद को राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून •व अभियुक्त हरि सिंह पुत्र श्री जय किशन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना कुंडा जनपद अध्यक्ष उधम सिंह नगर द्वारा नौकरी का झांसा देकर व फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर क्रमश: 500000 रू0 व 1210000 रुपए ठगी करने, रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना कुंडा में *दिनांक 17/12/2021 को एफ आई आर नंबर 223/2021 धारा 420/467/468/504/506 भादवी व एफ आई आर नंबर 224/2021 धारा 420/467/468/504/506 भा द वि पंजीकृत हुआ। विवेचना उप निरीक्षक अमित शर्मा द्वारा सम्पादित की गयी। दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रतिवादी राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून को वास्ते पूछताछ थाने लाया गया। पूछताछ में अपराध की पुष्टि होने पर दिनांक 24/02/2022 को समय 02.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

राजीव पांडे पुत्र कैलाशपति पांडे निवासी विंग नंबर 3 मकान नंबर 192 प्रेम नगर देहरादून

गिरफ्तार करने वाली टीम

1-ऊ0नि0 अमित शर्मा
2- कानि0 762 जीतेन्द्र चौहान
3- कानि0 455 नीरज बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *