You dont have javascript enabled! Please enable it! IPL 2022 की तारीखों का ऐलान: 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, बैठक में कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी - Newsdipo
July 21, 2025

IPL 2022 की तारीखों का ऐलान: 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, बैठक में कई अहम फैसलों को मिली मंजूरी

0
ialdaimm

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। गुरुवार को हुई गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। पूरे शेड्यूल के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बीसीसीआई ने ऑफिशियल ब्राडकास्टर्स स्टार्स की बात मानी है, जिनकी ओर से शनिवार को टूर्नामेंट शुरू करने की बात कही गई थी। पहले कहा जा रहा था आईपीएल 27 मार्च से खेला जाएगा। यह खबर क्रिकबज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताई है, हालांकि अबतक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सर्वाधिक मैच मुंबई में खेले जाएंगे:मुंबई के तीन स्टेडियम में 55 मुकाबले होंगे। वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 तो ब्रेब्रोन स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे जबकि पुणे को 15 मुकाबलों की मेजबानी मिली है। आईपीएल चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने क्रिकबज से खास बातचीत में बताया कि इस बार टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में नहीं होगा।

IPL 2022 में फैंस की वापसी:कोरोना महामारी के चलते बीते दो सीजन सख्त नियमों के साथ खेले गए थे। पिछली बार तो भारत में टूर्नामेंट रोककर यूएई शिफ्ट करने तक की नौबत आ गई थी, लेकिन इसबार हालात जुदा है। महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक कुल क्षमता का 25 या 50 प्रतिशत हिस्सा फैंस से भरा नजर आ सकता है। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में भी टूर्नामेंट करवाने की बात चल रही थी, लेकिन भारत हमेशा से बीसीसीआई की प्राथमिकता में शामिल था।

8 से 10 हुई टीम:इस बार दो नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और पुणे के गाहुंजे स्टेडियम में 74 मैच खेले जाएंगे। प्ले-ऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो