प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों में गलती पड़ेगी भारी
बोर्ड ने दिए हैं ध्यानपूर्वक नंबर अपलोड करने के निर्देश
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के टर्म-2 के लिए आज से शुरू होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा में शिक्षकों की छोटी सी गलती से बच्चों को बड़ा नुकसान कर सकती है। ऐसे में बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को ध्यानपूर्वक प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जबकि 26 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन किया जाएगा।
दो मार्च से शुरू होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में बोर्ड की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों को प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी करते समय टर्म और टर्म 2 के विभाजन को ध्यान में रखना होगा। साथ ही स्कूलों से तीन मार्च से ही प्रयोगात्मक प्रोजेक्ट इंटरनल असेसमेंट के अंक एक साथ अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर ध्यान पूर्वक अपलोड करने होंगे। एक बार गलत नंबर अपलोड हो जाने पर बच्चों को नुकसान होने के साथ रिजल्ट भी गलत तैयार होगा।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि टर्म-2 के लिए आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए छात्रों के छोटे-छोटे ग्रुप बना प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी।