सिडकुल पुलिस ने 02 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 02 बाइक बरामद
सिडकुल क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु SHO सिडकुल प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों को चैक करते हुए, मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त सौरभ निवासी बिजनौर व ओमकुमार उर्फ इलू निवासी हेतमपुर, रोशनाबाद को चोरी की 02 बाइक के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
बरामद बाइक-
1- पल्सर 220 UK 08 AX 7487
2- स्प्लेंडर UP 12 AD 8393
पुलिस टीम–
SHO सिडकुल प्रमोद उनियाल
SSI सिडकुल शहजाद अली
का0 गोपी चंद, का0 गजेंद्र प्रसाद, का0 अरुण कैंतुरा