You dont have javascript enabled! Please enable it! कम्पनी में निवेश करने एवं मोटा लाभ प्राप्त करने का प्रलोभन देकर फसाया... पढ़िए पूरी खबर - Newsdipo
July 22, 2025

कम्पनी में निवेश करने एवं मोटा लाभ प्राप्त करने का प्रलोभन देकर फसाया… पढ़िए पूरी खबर

0
FB_IMG_1646326629238

अभियुक्तों द्वारा आम जनता को एक कम्पनी में निवेश करने एवं मोटा लाभ प्राप्त करने का प्रलोभन देकर अनेक लोगों को फंसाया गया एवं लगभग 05 करोड के अधिक की धोखाधडी की गई। इस प्रकरण में थाना विकासनगर में करोडों की धोखाधडी का मामला पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में साईबर क्राइम थाना, STF एवं देहरादून पुलिस द्वारा तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जिले से 04 माह से छिपे 02 शातिर अपराधियों को एक होटल से गिरफ्तार किया गया है तथा एक बड़े वित्तीय संगठित अपराध की घटना का खुलासा किया गया।

अपील- कोई भी व्यक्ति ऐसे प्रलोभन में न आयें एवं किसी प्रकार की धोखाधडी होने पर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *