You dont have javascript enabled! Please enable it! पाकिस्तानः पेशावर की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान ब्लास्ट, 30 लोगों की मौत, 56 घायल - Newsdipo
July 21, 2025

पाकिस्तानः पेशावर की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान ब्लास्ट, 30 लोगों की मौत, 56 घायल

0
images (6)

पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद असीम खान ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है।

पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar) शहर में स्थित एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में शुक्रवार को कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए हैं।

अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को एजेंसी को यह जानकारी दी। लेडी रीडिंग अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि घटना में करीब 30 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मुहम्मद असीम खान ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हमने अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है।

जियो न्यूज के मुताबिक, यह धमाका पेशावर की मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ। एक चश्मदीद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि सभी लोग मस्जिद में जुमे की नमाज की तैयारी कर रहे थे तभी एक बंदूकधारी मस्जिद में दाखिल हुआ और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

गोलीबारी के बाद उसी बंदूकधारी ने मस्जिद में धमाका कर दिया। धमाके की जानकारी के बाद वहां बचाव दल पहुंच चुका और घायल लोगों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीबीसी के मुताबिक, ये धमाका किस्सा ख्वानी बाजार की गली कूचा-ए-रिसालदार में शिया मुसलमानों की जामा मस्जिद में हुआ। स्थानीय अधिकारी का कहना है कि इस घटना में घायलों की संख्या काफी अधिक है और इस वक्त 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी हैं और मदद अभियान जारी है। सुरक्षा संस्थाओं के अधिकारियों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है।

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए एसएसपी ऑपरेशंस हारून रशीद ने बताया है कि यह आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि हमलावर ने पहले गेट पर मौजूद पुलिस सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया, जिनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। बचाव दल के साथ आसपास के लोगों ने भी घायलों की मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो