युक्रेन पर रूस के हमले से भारत में फूटेगा महंगाई बम!

20 फीसदी महंगा हुआ कच्चा तेल यूक्रेन में लड़ाई शुरू होने का बाद कच्चे तेल की कीमत में 20 फीसदी तेजी आई है। यूरोप में नेचुरल गैस की कीमत रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पिछले शुक्रवार की तुलना में कीमतें दोगुनी हो गई हैं।
15 रुपये लीटर बढ़ सकती है कीमत अभी देश में पेट्रोल एवं डीजल की खुदरा बिक्री दरें 82-83 डॉलर प्रति बैरल के कच्चे तेल भाव के अनुरूप हैं। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिवाली के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है चौतरफा महंगाई का खतरा
कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से सीमेंट, एयरलाइंस, पेंट बनाने वाली कंपनियों, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर प्रभावित होंगे। सीमेंट कंपनियों के कुल ऑपरेटिंग कॉस्ट में पावर और फ्यूल का खर्च 25 से 30 फीसदी
अप्रैल से गैस की कीमत हो सकती है दोगुना दुनिया भर में अभी गैस (Natural Gas) की भारी किल्लत है और अप्रैल में इसका असर भारत में देखने को मिल सकता है। इससे देश में गैस की कीमत दोगुना हो सकती है। सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG) और बिजली की कीमतें बढ़ जाएगी।
खाद्य तेल में भी उबाल यूक्रेन पर रूस के हमले से खाद्य तेल भी उबलने लगे हैं। तभी तो महज एक सप्ताह में ही इसकी कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।