पुलिस ने 15 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी हुई मोटरसाईकिल को किया बारामद
गत रात्रि आज दिनांक 05.03.2022 को समय करीब 12.20 बजे एक व्यक्ति बिहारी लाल पुत्र स्व0 बैशाखू लाल निवासी ग्राम साडा उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मेरी मो0सा0 नं0 UK10-7912 हमारे गांव साडा से चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा तुरन्त चोरी की धारा में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 उमेश नेगी के सुपुर्द की गई। मामला श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी को अभियुक्त की गिरफ्तारी/मो0सा0 बरामदगी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। कोतवाली पुलिस द्वारा उ0नि0 उमेश नेगी के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मोटरसाईल की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम नियुक्त की गई, उक्त पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर पूछताछ करते हुये करीब 15 घण्टे के अन्दर अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त आयुष को जोशी मोहल्ला ज्ञानसू उत्तरकाशी के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाईल को बरामद किया गया।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पैसों के लालच में मोटरसाईल को चोरी किया गया, जब भी कोई ग्राहक मिलता तो वह उसे बेच देता। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त – आयुष पुत्र भीमचन्द रमोला निवासी वार्ड नं0 11 ज्ञानसू उत्तरकाशी।
बरामद माल- चोरी की हुई मो0 सा0 संख्या UK10-7912 (अपाचे)