पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में किया 32 लाख रुपयों की चोरी का खुलासा।
दिनांक 05/03/2022 को डायल 112 नम्बर से समय 10.05 बजे कॉलर प्रतीक द्वारा मो0न0 7895830668 से सूचना दी कि मेरी फैक्टरी में रात को पैसो की चोरी हो गयी है। उक्त सूचना पर पुलिस चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर से प्रभारी पुलिस चौकी सिडकुल श्री मुकेश मिश्रा मय हमराही बीट कर्मगणों को कानि 522 कृपाल सिंह, कानि0 1166 प्रकाश भट्ट, का०चालक गंगा सिंह के सेक्टर IIDCप्लाट न0 91 तुलब्रास फार्मलेशन सिडकुल पन्तनगर जिला उधम सिंह नगर मौके पर संस्थान पर पहुंचे तो संस्थान पर लगे हुए समस्त सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो एक व्यक्ति जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा था जिसे कम्पनी स्वामी श्री राजेन्द्र तुलस्वान व उनके पुत्र श्री प्रतीक तुलस्यान को दिखाया गया जिनके द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति मेरा चालक मोहित प्रतीत हो रहा है जो कि आज ड्यूटी पर नहीं आया है। उक्त सम्बन्ध में वादी श्री प्रतीक तुलस्यान पुत्र श्री राजेन्द्र तुलस्यान निवासी सेक्टर IIDCप्लाट न0 91 तुलब्रास फार्मलेशन सिडकुल पन्तनगर जिला उधम सिंह नगर की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा FIR NO- 41/2022 धारा -380/457 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के त्वरित अनावरण हेतु थाना से श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में टीम गठित की गयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सुरागरसी / पतारसी जारी रखते हुए सीसीटीवी कैमरों के मदद से प्रतीत संदिग्ध व्यक्ति की तलाश व माल मुल्ज़िमान की तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर प्रीतबिहार नियर सेन्ट मार्क स्कूल रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर से उक्त चालक मोहित गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दरगुप्ता निवासी ग्राम बोदला थाना कारगिल जिला आगरा उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष हाल किरायेदार प्रीतबिहार नियर सेन्ट मार्क स्कूल रुद्रपुर के पास घर से अभियुक्त मोहित उपरोक्त को मय चोरी के माल के गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। चोरी हुआ माल 32 लाख रुपये नकद व 10 ग्राम के लगभग 39 चांदी के सिक्के व 02 चैक ( 101272 ब्लैक चैक एवं 101273 INDOPACK LIMITED के नाम से रुपया 140303-00) व 01 चांदी की मूर्ति व एक चमडे का काले रंग का HP का लैपटॉप बैग अभियुक्त के किराये के घर प्रीतबिहार से बरामद किया गया। अभियुक्त को मय माल के मा०न्यायालय पेश किया जायेगा।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चोरी की घटना का त्वरित अनावरण हेतु टीम को ₹25000 नगद इनाम की घोषणा की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता
मोहित गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दरगुप्ता निवासी ग्राम बोदला थाना कारगिल जिला आगरा उत्तर प्रदेश
बरामद सम्पति
1. 32 लाख रुपये नगद
2. 10 ग्राम के लगभग 39 चांदी के सिक्के
3. 02 चैक (101272- ब्लैक चेक एवं 101273- INDOPACK LIMITED के नाम से रुपया 140303-00).व 01 चांदी की मूर्ति
4. 01 चमडे का काले रंग का HP का लैपटॉप बैग
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना पन्तनगर
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह डांगी-थाना पन्तनगर
2. उ0नि0 श्री मुकेश मिश्रा प्रभारी चौकी सिडकुल थाना पन्तनगर
3. उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह राठौर थाना पन्तनगर
4. कानि0 522 कृपाल सिंह चौकी सिड़कुल थाना पन्तनगर
5. कानि0 627 हेमराज सिंह चौकी सिड़कुल
6. कानि0 1166 प्रकाश भट्ट- बौकी सिड़कुल
7. कानि० चालक गंगा सिंह- चौकी सिडकुल
8. कानि० चालक योगेन्द्र पटवाल-थाना पन्तनगर