You dont have javascript enabled! Please enable it! रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार। - Newsdipo
December 23, 2024

रुद्रपुर थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार।

0
FB_IMG_1646657141437

दिनांक- 07/03/2022 को समय 00.15 बजे को नितिन पाल पुत्र नन्दराम पाल निवासी उस्मानगंज पतथपुरी थाना मिलकखानम जिला रामपुर उ0प्र0 के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा मे मु० FIR NO- 152/2022 धारा 302 भादवि बनाम गौरव पाल आदि के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया कि वादी मुकदमा का भाई संजय पाल उम्र 26 वर्ष जो आहूजा धर्मशाला में एक विवाह समारोह मे अपने जीजा गुड्डू पाल व दो अन्य रिश्तेदार के साथ सम्मलित होने आये थे कि तभी OLX CAR SALE के पास अभियुक्त गणो द्वारा वादी मुकदमे के भाई संजय पाल कि चाकू छूरे से गोद कर हत्या कर दी थी और बचाव करने मे वादी मुकदमा व उसका जीजा भी घायल हो गया था, अभियुक्त गण संजय को मरा छोड़ कर फरार गये थे जिसकी मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही मृत्यु हो गयी थी, वादी मुकदमा व अभियुक्त गौरव का पुरानी रंजिश वर्चस्व की लड़ाई के चलते लगभग 07-08 वर्ष पूर्व गौरव के भाई को वादी मुकदमे के भाई विजय पाल ने हत्या कर दी थी जिसकी रंजिश गौरव अपने दिल मे लिये बैठा था और अपने मित्र विक्की पाल के साथ मिलकर संजय की हत्या की गयी है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ऊ०सि०नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर/ अपराध रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा 03 टीमों का गठन कर मुकदमे के नामजद अभियुक्त गण 1-गौरव पाल को हरिनगर तिराहे के समीप व बिक्की पाल को शिव नगर के समीप से आज दिनांक 07/03/22 को अलग अलग समयो में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल की बरामदगी व विस्तृत पूछताछ की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-गौरव पाल पुत्र राजू पाल निवासी पटवाई जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष
2- विक्की पाल पुत्र नन्हे पाल निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊ०सि० नगर उम्र 25 वर्ष

गिरफ्तारी टीम

विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर
si श्री सुरेन्द्र सिह
ssi श्री सतीश चन्द्र कापडी
si श्री अनिल जोशी
si श्री महेश चन्द्र काण्डपाल
si अशोक काण्डपाल
का0 81 सुभाष प्रसाद म0का0 658 ममता आर्या
का01180 महेन्द्र कुमार
का01137 अमित जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *