उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुये व्यक्ति के खाते में लौटाई गई 7 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि।

जनपद पौड़ी गढ़वाल के साइबर सेल को एक शिकायत प्राप्त हुयी। जिसमें आवेदक द्वारा उनकी पत्नी के साथ 7,51,000/- रुपये की ऑनलाईन ठगी होने के सम्बन्ध में लिखा गया था।शिकायतकर्ता की शिकायत को पुलिस टीम द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आवेदक के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया और सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर खाते से कटी धनराशि 7,51,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। जो आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुके है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।