You dont have javascript enabled! Please enable it! 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(कीमत 3 लाख) के साथ 02 व्यक्ति पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में। - Newsdipo
December 23, 2024

10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(कीमत 3 लाख) के साथ 02 व्यक्ति पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।

0
FB_IMG_1646799477873

कल दिनांक 07/03/2022 को पुलभट्टा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर शंकर फॉर्म के पास से इनोवा कार न0 UP38E0001 की डिग्गी से चालक शाहरुख पुत्र इंतजार मियां निवासी वार्ड नंबर 20 भूत बंगला थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर व आमिर खान पुत्र शहादत खान निवासी वार्ड नंबर 20 थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर के कब्जे से 10 पेटियां/120 बोतल महंगी अवैध शराब भिन्न-भिन्न मार्का/ब्रांड Glenfiddich SINGLE MALT SCOTCH WHISKY 12 बोतल, CHIVAS REGAL BLENDED SCOTCH WHISKY 24 बोतल JOHNNIE WALKER BLACK BLENDED SCOTCH WHISKY 12 बोतल, JOHNNIE WALKER RED LABEL BLENDED SCOTCH WHISKY 24 बोतल, J&B BLENDED SCOTCH WHISKY 12 बोतल, Ballantines FINEST BLENDED SCOTCH WHISKY 12 बोतल, ABSOLUT VODKA Swedish Vodka 24 बोतल, , कुल 120 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिनका *उत्तराखण्ड बाजार में मूल्य करीब 300000/-रु0 है।* अभियुक्तगण से बरामदा अवैध शराब के बारे में पूछने पर यह शराब मोहन अरोरा के साथ मिलकर हिप्पो चौक गुडगांव से लाकर रुद्रपुर, हल्द्वानी व सितारगंज में ऊँचे दामो पर बेचना बताया। अभियुक्तगण को इनोवा कार मे अवैध शराब की तस्करी करने के जुर्म धारा 60/72 EX ACT में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश करने के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में उपकारागार हल्द्वानी भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त
1-शाहरुख पुत्र इंतजार मियां निवासी वार्ड नंबर 20 भूत बंगला थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
2-आमिर खान पुत्र शहादत खान निवासी वार्ड नंबर 20 थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर

बरामदगी का विवरण
1-Glenfiddich SINGLE MALT SCOTCH WHISKY 12 बोतल,
2-CHIVAS REGAL BLENDED SCOTCH WHISKY 24 बोतल
3-JOHNNIE WALKER BLACK BLENDED SCOTCH WHISKY 12 बोतल,
4-JOHNNIE WALKER RED LABEL BLENDED SCOTCH WHISKY 24 बोतल,
5-J&B BLENDED SCOTCH WHISKY 12 बोतल,
6-Ballantines FINEST BLENDED SCOTCH WHISKY 12 बोतल,
7-ABSOLUT VODKA Swedish Vodka 24 बोतल
(कुल मूल्य लगभग 300000-रु0)
8-एक अदद इनोवा कार रजि0 न0 UP38E0001
9-एक अदद टच स्क्रीन मोबाईल फोन

पुलिस टीम
1- SO श्री राजेश पाण्डेय
2- उ0नि0 नीमा बोहरा
3- उ0नि0 कीर्ति भट्ट
4- का0 449 ललित चौधरी
5- का0 371 धरमवीर सिह
6- का0 739 महेन्द्र सिह
7- म0का0 04 रेनू पतियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *