You dont have javascript enabled! Please enable it! यातायात डायवर्जन प्लान:उधमसिंहनगर - Newsdipo
July 22, 2025

यातायात डायवर्जन प्लान:उधमसिंहनगर

0
FB_IMG_1646875233092

दिनांक 10.03.2022 को सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 की मतगणना के दौरान यातायात / पार्किंग / डायवर्जन प्लान।



➡️ किच्छा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें रूद्रपुर, काशीपुर, रामपुर की ओर जाना है वह आदित्य चौक किच्छा- नगला बाईपास तिराहा पन्तनगर- दिनेशपुर मोड सुभाष चौक दिनेशपुर से जाफरपुर से अपने गंतव्य को जायेगे।

➡️गदरपुर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें किच्छा / सितागंज को जाना है- वह सरदार नगर चौराहा गदरपुर से गूलरभोज होते हुए दिनेशपुर मोड से अपने गन्तव्य को जायेगें।

➡️रामपुर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें किच्छा/ सितारगंज को जाना > है उन भारी वाहनों को इन्द्रा चौक से काशीपुर रोड की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

➡️ किच्छा से आने वाले सभी छोटे वाहनों को लालपुर से गंगापुर मोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

➡️ मुख्य मार्ग पर ड्यूटियाँ लगायी जायेगी ताकि हाईवे पर किसी भी प्रकार का वाहन / ठेला खड़ा न हो।

➡️ बिगबाडा मण्डी के मुख्य गेट पर यातायात / स्थानीय पुलिस ड्यूटीरत रहेगें। > पार्किंग स्थलों पर पीने के पानी / लाईट / शौचालय की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी।

पार्किंग व्यवस्था:
➡️प्रत्याशियो / समर्थको / पुलिस के वाहन राधा स्वामी गेट नं07 के अन्दर पार्क होंगे।

➡️ड्यूटीरत अधिकारी / कर्मचारियों के वाहन बिगवाडा मण्डी के समीप खाली मैदान में पार्क होंगे।

➡️राधा स्वामी सत्संग से बिगवाडा मण्डी तक शटल सेवा संचालित की जायेगी।

➡️सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगे।

भारी वाहन सुबह 5:00 बजे से डायवर्ट किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *