Uttarakhand assembly election results 2022: मतगणना से पहले हरीश रावत ने उठाए सवाल, स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे क्यों बंद हो रहे बार-बार

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए मतगणना से पहले सवाल उठाए हैं।रावत ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का बार-बार बंद होना संयोग नहीं संदेह पैदा कर रहा है।
मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसकी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में हरीश ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि क्या चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी इस तथ्य का संज्ञान लेंगे कि हरिद्वार के अंदर स्ट्रांग रूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे अभी तक तीन बार बंद हो चुके हैं।