You dont have javascript enabled! Please enable it! GOOD NEWS: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर के लिए अब जेब में रुपए की जरूरत नहीं - Newsdipo
July 22, 2025

GOOD NEWS: उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सफर के लिए अब जेब में रुपए की जरूरत नहीं

0
images (1)

Uttarakhand Roadways Bus Kiraya : अब बेफिक्र होकर चलिए उत्तराखंड रोडवेज की बसों में क्योंकि अब आपको नहीं रखना होगा जेब में फालतू पैसा

अब आपको उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर करने के लिए जेब में पैसा लेकर घूमने की जरूरत नहीं है । जी हां अब आप उत्तराखंड रोडवेज की बसों में सीधे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और स्मार्टफोन से सीधे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब जेब कतरों से जेब के कटने का कोई खतरा नहीं है। बता दें कि टच स्क्रीन वाली टिकट मशीनों में एटीएम कार्ड को स्वेप करने की भी सुविधा होगी। बताते चलें कि उत्तराखंड परिवहन की बसों में अभी तक कैश के अलावा ई-टिकट की सुविधा थी, लेकिन यात्रियों को ई-टिकट के लिए भी किराया कैश में ही देना पड़ता था। वही अब उत्तराखंड रोडवेज परिवहन कैशलेस किराए की सुविधा उपलब्ध करने जा रहा है। इसके साथ ही यात्री अब यूपीआई कोड से भी किराए का भुगतान कर सकते हैं।

उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज की बसों में कैशलेस किराए की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए रोडवेज द्वारा एक कंपनी की दस मशीनों का ट्रायल लिया था, ट्रायल सफल होने के बाद ही रोडवेज ने 150 मशीनें किराये पर ले ली है। बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज की बसों में कैशलेस पेमेंट की शुरुआत देहरादून डिपो की बसों से करने जा रहा है। बताते चलें कि देहरादून डिपो की बसें कुमाऊं मंडल के साथ-साथ अन्य बाहरी राज्यों के रूटो के लिए चलती हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें सबसे अधिक दिल्ली रूट पर चलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *