You dont have javascript enabled! Please enable it! एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो लोग दबोचे - Newsdipo
December 23, 2024

एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो लोग दबोचे

0
ee-bl-l-l-l-l_1647005696

सीओ जीएल कोहली ने पत्रकार वार्ता में किया मामले का खुलासा

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने कोटद्वार भावर में एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो लोगों को दबोच लिया गया है, जबकि तीसरा फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दो आरोपियों से 27 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ जीएल कोहली ने मामले का खुलासा किया। बताया कि दिगंबर सिंह पुत्र निवासी दुर्गापुरी ने कोतवाली में एक तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने कहा कि गत 27 फरवरी को उनकी बेटी प्रीति रावत नजदीकी एटीएम से पैसे निकालने गई थी। इस दौरान दो युवकों ने उसकी पैसा निकालने में मदद की इस दौरान उन्होंने एटीएम पिन की जानकारी हासिल की।

बाद में दोनों ने उसे विश्वास में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। साथ ही उसके खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाल विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज से सूचनाएं एकत्र की पुलिस टीम ने मामले में आरोपी प्रवेश उर्फ पप्पू, लवकुश दोनों निवासी ग्राम महतौली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर हाल निवास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को बृहस्पतिवार को सुखरी पुल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।

काला टेप लगाकर बाइक का रंग भी बदल डाला

सीओ जीएल कोहली ने बताया कि आरोपियों से बरामद घटना में प्रयुक्त बाइक पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए बाइक के वास्तविक रंग को छुपाने के लिए पूरी बाइक को टेप से ढका हुआ था। बाइक नीले रंग की थी, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने पूरी बाइक पर काला टेप लगाया हुआ था। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *