रात्रि के अंधेरे में चोरी कर ले गये थे जेसीबी का बॉकेट

पुलिस ने मात्र 22 घण्टों के अन्दर 02 युवकों को किया गिरफ्तार
गत 13.03.2022 को वादी श्री सोवेन्द्र सिंह निवासी बडकोट गांव द्वारा थाना बडकोट पर आकर अपने जेसीबी मशीन के नाली वाला छोटा बॉकेट (कीमत करीब 31000 रु.) को बडकोट गांव के फील्ड से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर थाना बडकोट में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तुरन्त चोरी की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशानुसार मामले में बडकोट पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी कर मात्र 22 घण्टे के अन्दर मामले का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त दो युवकों नितिन सोनी व प्रेमलाल को आज कृष्णा खड्ड बडकोट से चोरी किये गये बॉकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन पिकअप (UK10CA-0186) को सीज कर दिया गया है। मामले में एक तीसरे व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जिसको पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गत कुछ दिनों पूर्व रात्रि अन्धेरे मे बॉकेट को पैसों के लालच मे चुराया गया था,जिसको वह बेचना चा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-प्रेमलाल पुत्र श्याम लाल निवासी नन्दगांव थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।
2-नितिन सोनी पुत्र राजकुमार सोनी निवासी राजतर गंगनानी थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष