You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखंड:दिल्ली से पंतनगर का सफर 1 घंटे में, 27 मार्च से शुरू होगी नॉन स्टॉप फ्लाइट देखें शेड्यूल - Newsdipo
July 21, 2025

उत्तराखंड:दिल्ली से पंतनगर का सफर 1 घंटे में, 27 मार्च से शुरू होगी नॉन स्टॉप फ्लाइट देखें शेड्यूल

0
1647269964776

Delhi Pantnagar Flight Time: दिल्ली से पंतनगर का सफर हुआ अब बेहद आसान 27 मार्च से इंडिगो की फ्लाइट का होगा संचालन

कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां बता दें कि पंतनगर और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए 27 मार्च से नॉन स्टॉप फ्लाइट चलने जा रही है। बता दें कि इंडिगो एयर द्वारा फ्लाइट का शेड्यूल जारी करके ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी है। बताते चलें कि फ्लाइट शुरू होने से पंतनगर से दिल्ली के बीच की दूरी केवल 1 घंटे में तय कर ली जाएगी। जहां इस फ्लाइट के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी वही कुमाऊं मंडल में पर्यटन का भी लाभ मिलेगा क्योंकि पंतनगर से पर्यटन स्थल रामनगर तथा नैनीताल की दूरी मात्र कुछ ही घंटों की है।

(Delhi Pantnagar Flight Time)

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 मार्च से एयर इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू होने जा रही है। बता दें कि इंडिगो प्रबंधन द्वारा शुरुआत में फ्लाइट की सीमित सीटों पर देहरादून के लिए 1550 व दिल्ली के लिए 2799 रुपये किराए का दावा किया गया था। लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किराया अधिक प्रदर्शित हो रहा है। बताते चलें कि देहरादून दिल्ली पंतनगर के बीच एयर इंडिया लंबे समय से अपनी हवाई सेवा प्रदान कर रहा है। शुरू शुरू में इस फ्लाइट को रोजाना चलाने के बाद लगभग 3 महीने बाद इसे सप्ताह में 4 दिन मंगलवार बृहस्पतिवार शनिवार तथा रविवार को ही संचालित किया जा रहा था।लेकिन फिर से इस फ्लाइट को 27 मार्च से रोजाना संचालित किया जाएगा। हालांकि इसके शेड्यूल में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *