You dont have javascript enabled! Please enable it! Zomato ने मुकुंदा फूंड्स में 16.66% हिस्सेदारी खरीदी, Blinkit को 15 करोड़ डॉलर का दिया लोन - Newsdipo
December 23, 2024

Zomato ने मुकुंदा फूंड्स में 16.66% हिस्सेदारी खरीदी, Blinkit को 15 करोड़ डॉलर का दिया लोन

0

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो लिमिटेड (Zoamato Ltd) ने मंगलवार को कहा कि वह फूड रोबोटिक्स कंपनी मुकुंदा फूड्स (Mukunda Foods) प्राइवेट लिमिटेड में 16.66 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 50 लाख डॉलर (38.19 करोड़ रुपये) निवेश करेगी।

मुकुंदा एक फूड रोबोटिक्स कंपनी है जो रेस्टोरेंट्स में खाने को बनाने की प्रक्रिया को ऑटोमेटिक बनाने के लिए छोटे रोबोटे इक्विपमेंट को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है।

मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर जोमैटो के शेयर 3 फीसदी गिरकर 76.80 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

Zoamato ने एक बयान में कहा, “उनके प्रोडक्ट रेस्टोरेंट्स तेजी से अपनी क्षमता बढ़ाने और कई आउटलेट्स में एक जैसा ग्राहक अनुभव प्रदान करने में मदद करते हैं। मुकंदा कम कर्मचारियों में अधिक उत्पादन कर लागत को कम करने में भी रेस्टोरेंट्स की मदद करता है और उन्हें अधिक कुशल बनाता है। हमारा निवेश से मुकुंदा फूड्स को तेजी से विस्तार करने, रेस्टोरेंट्स को खाने की कीमतों को कम करने, मार्जिन बढ़ाने और उपभोक्ताओं की खुशी बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

Zoamato ने इसके अलावा ब्लिंकिट (Blinkit) को 15 करोड़ डॉलर लोन देने का भी फैसला किया है। यबब लोन एक या एक से अधिक किस्तों में दिया जाएगा। बता दें कि Blinkit को पूर्व में ग्रोफर्स नाम से जाना जाता था।

जोमैटो ने कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट को लोन से जुड़ी शर्तों को तय करने का अधिकार सौंपा है। यह लोन 12% सालाना या उससे अधिक के इंटरेस्ट पर दिया जाएगा, जिसकी अवधि एक साल के अधिक की नहीं होगा। इस लोन से ब्लिंकिट को शॉर्ट-टर्म में अपने कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *