You dont have javascript enabled! Please enable it! साईकिल चोर गिरोह से कनखल पुलिस ने उठाया पर्दा,करीब डेढ़ लाख कीमती सामान किया गया रिकवर - Newsdipo
December 23, 2024

साईकिल चोर गिरोह से कनखल पुलिस ने उठाया पर्दा,करीब डेढ़ लाख कीमती सामान किया गया रिकवर

0
FB_IMG_1647451399849

♦️ बागपत का 01 और मेरठ के 02 अभियुक्त गिरफ्तार
♦️ विभिन्न क्षेत्र से चोरी 06 स्पोर्ट्स साईकिल बरामद
♦️ अपराध करने मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद

डेली नीड्स स्टोर राजा गार्डन जगजीतपुर के बाहर खड़ी स्पोर्टस रेंजर साईकिल चोरी मामले मे स्पोर्ट्स साईकिल बरामद करने व चोरों को उनकी सही जगह पहुंचाने के प्रयासों मे जुटी थाना कनखल पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्र से चोरी 06 स्पोर्ट्स साईकिल व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की।

मुकदमा लिखे जाने के 72 घंटो के भीतर थाना कनखल पुलिस ने सी०सी०टी०वी० फुटेज के माध्यम से अज्ञात चोरो की सघन तलाश तथा सम्भावित स्थानों पर गुप्तचर सक्रिय करते हुए दिनांक 15.3.2022 को इस्लाम नगर मालियाना मेरठ निवासी अभियुक्त शहजाद उर्फ भूरा व साजिद उर्फ सोनू को तथा मुल्ताननगर बागपत रोड, मेरठ निवासी राहुल को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त सामग्री बरामद की।

पूछताछ के दौरान बरामद साईकिलों मे से 01 साईकिल ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी किया जाना प्रकाश मे आया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त चोरी की गयी साईकिलो को मेरठ ले जाकर सस्ते दामों में बेचा करते थे। अन्य बरामद साईकिलों के सम्बन्ध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

पुलिस टीम:-
1- SHO कनखल मुकेश सिंह चौहान
2- SSI देवेन्द्र सिंह रावत
3- SI खेमेन्द्र गंगवार (चौकी प्रभारी जगजीतपुर)
4- SI उपेन्द्र
5- कां0 सतेन्द्र रावत, 6- कां0 वरिन्द्र रावत
7- कां0 बलवंत सिह, 8- कां0 कुलदीप सिंह

बरामद माल का विवरण:-

1- थाना कनखल से सम्बन्धित पिंक कलर ब्लैक साईकिल जिसकी बाड़ी मे ROADED NFS अंकित है।
2. कोतवाली ऋषिकेश से सम्बन्धित साईकल स्पोर्ट्स रेन्जर हरे व काले रंग की
3- साईकल स्पोर्ट्स रेंजर पिंक ब्लैक व स्लेटी कलर, बॉडी पर FIRO व टायर पर AVON लिखा हुआ है।
4- साईकल रेंजर स्पोर्ट्स रेड ब्लैक कलर जिसकी बाड़ी पर Firefox cyclone व फ्रेम न० 8886867091
5- साईकल रेंजर स्पोर्ट्स हरे व काले रंग की जिसकी बाड़ी पर FROG VIPER X-101 व 27.5 लिखा है।
6- साईकल रेंजर स्पोट्र्स हरे व काले रंग की जिसकी बाड़ी पर ROAD लिखा है।
7- घटना में पर्युक्त टीवीएस मो0सा0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *