You dont have javascript enabled! Please enable it! बड़ी ख़बर:पहाड़ में जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का बड़ा मामला आया सामने मामले ने पकड़ा तूल - Newsdipo
July 22, 2025

बड़ी ख़बर:पहाड़ में जवाहर नवोदय विद्यालय में रैगिंग का बड़ा मामला आया सामने मामले ने पकड़ा तूल

0
1647603882417

Uttarakhand Ragging Case: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के बाद अब नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में सामने आया रैगिंग का मामला, जांच हुई शुरू…

बीते दिनों राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में सामने आया रैगिंग का मामला अभी थमा भी नहीं था कि राज्य के कुमाऊं मंडल से आज फिर रैगिंग का एक और मामला सामने आ रहा है। इस बार रैंगिग की वारदात जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में हुई है। विद्यालय के जूनियर छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया है कि 10वीं और 12वीं के छात्र उनसे निजी कार्य करा रहे हैं। रैगिंग का मामला सामने आते ही जहां जवाहर नवोदय विद्यालय में हड़कंप मच गया है वहीं यह मामले की आंच लखनऊ तक भी पहुंच ग‌ई है। इसी कारण नवोदय विद्यालय की गिरती साख को बचाने के लिए खुद उप आयुक्त लखनऊ परिक्षेत्र पीआर प्रसाद राव ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि अपनी उच्च शैक्षिक गुणवत्ता एवं अनुशासन के लिए मशहूर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में ऐसा पहली बार हुआ है जब रैगिंग का मामला सामने आया है। स्वजनों द्वारा की गई गोपनीय शिकायत में जूनियर छात्रों के अभिभावकों द्वारा उनके नौनिहालों के साथ सीनियर छात्रों पर रैगिंग एवं उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार यह आरोप 10वीं, 12वीं के करीब 40 छात्रों पर लगाया गया है। रैगिंग की शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *