देश के कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार, चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश की चेतावनी

इस साल गर्मी ने देश के कई राज्यों में पहले से ही रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. पश्चिम और मध्य भारत में अभी से ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले हफ्ते में देश के कई हिस्सों में गर्मी और बढ़ेगी. इस बीच दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है कम दबाव का क्षेत्र जल्द ही चक्रवाती तूफान असनी में तब्दील होने वाला है. इसके चलते अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश का दौरा शुरू हो गया है।
स्काइमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
20 और 21 मार्च को बारिश और बढ़ने की संभावना है. लद्दाख के कुछ हिस्सों और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।