ब्रेकिंग न्यूज़:कालाढूंगी के जंगल में मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Kaladhungi Road Haldwani: जंगल में मिला लापता क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश जोशी का शव, मौके से जहर की शीशी भी बरामद..
राज्य के नैनीताल जिले से एक और दुखद खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी -कालाढूंगी मार्ग से सटे जंगल में एक शव बरामद हुआ है। शव की पहचान राजेश जोशी पुत्र चंद्र दत्त जोशी उम्र 32 वर्ष निवासी मंगोली नैनीताल के रूप में हुई है। इस खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं होली के दिन सामने आई इस दुखद घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया है कि मृतक राजेश वर्तमान में अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहता था। वह जिले की थांपला क्षेत्र पंचायत का बीडीसी मेम्बर था। रविवार को उसका शव भाखड़ा पुल के पास जंगल में बरामद हुआ। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव के पास जहर की शीशी भी मिली है। जिसको देखते हुए प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है परन्तु पुलिस विभाग की टीम सभी पहलुओं से जांच में जुट गई है।