नदी किनारे पिकनिक मनाने गए दसवीं के छात्र की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम
Sharda barrage Champawat: हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम, शारदा नदी तट पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था मृतक…
होली के अवसर पर जहां समूचा देश प्रदेश हर्षोल्लास में डूबा हुआ था वहीं उत्तराखण्ड में हुए कई दर्दनाक हादसों ने अनेकों परिवारों की सारी खुशियां मातम में तब्दील कर दी। इस दौरान हुए सड़क हादसों के साथ ही नदी में डूबने से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई लोग काल का ग्रास बन गए। ऐसी ही एक खबर आज फिर राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां दसवीं कक्षा के एक छात्र की शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक छात्र अपने दोस्तों के साथ शारदा नदी तट पर पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के फागपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र ललित शारदा दसवीं कक्षा का छात्र था। बताया गया है कि बीते रोज वह अपने दोस्तों के साथ शारदा बैराज के पास पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान वह नदी में नहाने चले गया। जहां डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद एसडीआरएफ ने अनुज का शव बरामद किया। हादसे की खबर से जहां मृतक किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।