You dont have javascript enabled! Please enable it! न‌ई सरकार के भव्य शपथग्रहण समारोह में जुटी भाजपा, पीएम मोदी, शाह, नड्डा होंगे शामिल - Newsdipo
July 22, 2025

न‌ई सरकार के भव्य शपथग्रहण समारोह में जुटी भाजपा, पीएम मोदी, शाह, नड्डा होंगे शामिल

0
1647765070589

Uttarakhand new government oath ceremony: देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होगा न‌ई सरकार का शपथग्रहण समारोह, मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रीमंडल भी ले सकता है शपथ, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल…

उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पद को लेकर भले ही चर्चाओं का दौर जारी हों परन्तु भाजपा ने न‌ई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा शपथग्रहण समारोह का भव्य आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। बताया गया है कि देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की झलकियां भी दिख सकती है। साथ ही यह भी खबर मिल रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य राज्यों की कई बड़ी राजनैतिक हस्तियां शामिल हो सकती है। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी इस बात की पुष्टि की है।

उधर दूसरी ओर बात न‌ए सीएम के ऐलान की करें तो मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार को आलाकमान द्वारा यह तय कर लिया जाएगा कि उत्तराखण्ड में सत्ता की कमान किसे सौंपनी है। जिसके बाद सोमवार को देहरादून में प्रस्तावित विधानमंडल दल की बैठक में राज्य के न‌ए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा। खबर तो यह भी है कि विधायक दल की बैठक में ही मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर भी मुहर लग जाएगी। ऐसे में शपथग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही उनके मंत्रियों के भी उसी दिन शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है। छन-छन कर बाहर आ रही खबरों की मानें तो इस बार भाजपा, विधायकों में से ही किसी को सीएम पद की जिम्मेदारी देने पर भी गहनता से विचार कर रही है। पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री न बन पाने की स्थिति में अधिकांश संभावना यही है कि 47 विधायकों में से ही किसी को सत्ता की कमान सौंपी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *