भगवंत मान ने पहली मंत्रिमंडल बैठक में लिया नौकरियों को लेकर बड़ा फैसला

पंजाब में शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक महिला समेत आम आदमी पार्टी (आप) के दस विधायकों को शामिल किया गया ।
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने यहां पंजाब भवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इन 10 मंत्रियों में से आठ पहली बार विधायक बने हैं। इन सभी ने पंजाबी भाषा में शपथ ली।
इसके बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में सीएम मान ने नौकरियों को लेकर बड़ा फैसला लिया। मान ने पहले एक महीने में 25000 नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।