You dont have javascript enabled! Please enable it! धामी कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में पीएम मोदी समेत कई वीवीआईपी रहेंगे मौजूद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Newsdipo
December 23, 2024

धामी कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में पीएम मोदी समेत कई वीवीआईपी रहेंगे मौजूद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
1647963968433

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कल के प्रस्तावित
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वीवीआईपी सम्मिलित होने की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किए पुलिस बल कि आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि निर्धारित समय से तीन घण्टा पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस-पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लें। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दें। केवल अधिकृत व्यक्तियों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए। वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मार्गों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भली भांति चेक करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति दी जाए। जनसभा में आने वाले लोगों को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बैठने की अनुमति दी जाए। अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को बैरिकेटिंग आदि के उपर खडा न होने दे। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त उपस्थित भीड के वीवीआईपी की ओर जाने अथवा एक साथ बाहर निकलने की स्थिति में किसी प्रकार की भगदड होने की सम्भावना के दृष्टिगत नियुक्त पुलिस बल को लाउड हेलरों के माध्यम से लोगों को संयमित होकर कार्यक्रम स्थल से बाहर जाने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में ही सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीध् कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारीध्कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड क कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर ले तथा इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारीध् कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। कार्यक्रम के दौरान वी. वी.आई.पी. फ्लीट के रूट के सम्बन्ध मे रूट प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वे डियूटी में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर कार्यक्रम से पूर्व उक्त मार्ग का निरीक्षण कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि फ्लीट के रूट में किसी भी प्रकार की कोई निर्माण समाग्री व अन्य समान न फैला हो, जिससे वी.वी.आई.पी. मूवमेन्ट के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो सके। साथ ही जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों, बैरिकेटिंग व कोशन टेप की सहायता से यातायात को मुख्य मार्ग से 50 मीटर पूर्व ही रोक कर नियंत्रित किया जाए, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग विधिवत रुप से की जाए। सभा स्थल आने वाले वीवीआईपी तथा आम जनमानस के वाहनों को पूर्व में चयनित किया गया पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करवाया जाये, किसी भी दशा में कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से रोड पर खड़ा न रहे, जिससे कि अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो ।

इसके अतिरिक्त आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट व मुख्य कार्यक्रम स्थल को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट, मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु कांबिंगध् चेकिंग करा ले तथा वी.वी.आई.पी. फ्लीट के रूट व मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस पास स्थित ऊँचे भवनों की बी.डी.एस व डाग स्कवाड टीम से सघन चैकिंग कर वहाँ प आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों धर्मशालाध् होटलों, बस स्टेशनध् रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी एवं सदिंग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डियूटी में नियुक्त किये गये सभी कर्मचारियों को अपने दृ अपने वाहनों पूर्व ‘दृ’ निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करने के निर्देश दिये गये, जिससे कि मुख्य कार्यक्रम स्थल व उसके आस- पास अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

उक्त ब्रीफींग के दौरान वी० मुरुगेशन (अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था), संजय गुंज्याल (अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना), करन सिंह नगन्याल (पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र), जन्मेजय खंडूरी (पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारीध् कर्मचारिगण उपस्थित

यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था जीरो जोन व्यवस्था

*परेड ग्राउण्ड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक, सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा ।

*परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी ।

• सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर / बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा।

• बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा ।

• ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा ।

जनसभा में सम्मिलित होने वाले वाहनों के लिए रुट/पार्किंग व्यवस्था

1. ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रासिंग तक आ सकेंगे। यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारा के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा ।

2. हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड / गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा, पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड, रिंग रोड में पार्क कराया जायेगा ।

3. चकराता / विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा। साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी / पिकअप / यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र / पूर्व कार्यालय HNBGU के निकट मैदान में पार्क करेंगे । उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउण्ड, ओ0एन0जी0सी0 ग्राउण्ड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जायेगा ।

4. रूड़की एवं सहारनपुर से आई0एस0बी0टी0 की ओर आने

वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जायेगा । उक्त सभी बसें हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जायेंगी ।

5. मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैण्ट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे ।

6. मा0 सांसद / मंत्रीगण / विधायकगण / वी.आई.पी. के वाहनों की एन्ट्री सर्वे चौक से होगी एवं पार्किंग हेतु विधायक / सांसदो के वाहन-दून क्लब / डूंगा हाउस, साधु संतों के वाहन पेवेलियन ग्राउण्ड, अन्य वीआईपी /प्रेस के वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे

7. समस्त पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार ) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी जिस हेतु सम्बन्धित पासधारकों के वाहन घण्टाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे ।

विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

I 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे। 05/08 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट) के समस्त

M 03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे । I प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर

दिये जायेंगे ।

B 01 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के समस्त विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे ।

सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

1)प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर से आईएसबीटी से जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से रायपुर
आ-जा सकेंगी ।

2)सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था I डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल – आई0एस0बी0टी0 – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी।

3)रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – – आई0एस0बी0टी0- रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी

मुख्य बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को निम्न बैरियर प्वाइंट्स से आगे प्रवेश नही दिया जायेगा:

1- दिलाराम चौक

2- धर्मपुर चौक

3- बिन्दाल पुल तिराहा

4- सहारनपुर चौक

5- सहस्त्रधारा क्रासिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *